Xiaomi मैं अपना Xiaomi Pad 6 को 18 अप्रैल, 2023 को भारत में लॉन्च किया था। 13 जनवरी 2025 को Xiaomi Pad 7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 8850 mAh की बैटरी और 144 Hz की रिफ्रेश रेट दी है। इसमें और भी सारे कमल के फीचर्स दिए गए हैं तो अगर आपको यह जानना है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़िए।
Xiaomi Pad 6 Specifications
OS | HyperOS 2 |
Display | -11.2 Inches, 3.2K CrystleRas Display |
-3:2 (Balanced Aspect Ratio) | |
-345 PPI (Ultra Pixel Density) | |
-144 Hz 7-Level Variable (Refresh Rate) | |
-HydroTouch (Wet Touch) | |
-800 Nits (HMB Brightness) | |
Battery | -8850 mAh (Capacity) |
-45W (Charging) | |
Camera | -13 MP (Rear) |
-8MP (Front) | |
-Camera Calling Indicator, Video Recording, Photo etc. (Features) | |
Performance | Snapdragon 7+ Gen 3 (Chipset) |
Octa-Core (CPU) | |
Focus Keyboard | Yes |
Features | Call Sync, App Sync, Network Sync, Workstation Mode, AI Intelligence |
Launch Date in India | 13 January, 2025 |
Price in India | ₹26,999 Starting |
Display
यह टैबलेट श्यओमी कंपनी का सबसे बेहतरीन पेड़ है, क्योंकि इसमें 3.2 K CrystleRas डिस्प्ले आती है, जो फूल एचडी है। डिस्प्ले में 800 nits ब्राइटनेस, 345 PPI अल्ट्रा पिक्सल डेंसिटी ओर 144 Hz की रिफ्रेश रेट भी आएगी। इस टैबलेट में 11.2 Inches की साइज और 3:2 बैलेंस एक्सपेक्ट रेशों भी होगा। इस पेड 7 की डिस्प्ले काफी ज्यादा अच्छी और क्लियर है। इसमें जब आप लोग वीडियो देखेंगे या कोई गेम्स खेलेंगे तो एक अच्छी फीलिंग आएगी, क्योंकि इसकी डिस्प्ले ही बहुत बढ़िया है। अगर आपको लगता है कि इसमें आंखों खराब होने का ज्यादा डर रहेगा, तो इस वजह से इसमें आई प्रोटक्शन और नैनो टेक्सचर डिस्प्ले दिया गया है।
Camera
इस टैबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर रियर कैमरा और उसके साथ इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल मिलेगा। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। इस टैबलेट के अकॉर्डिंग इसमें अच्छा कैमरा दिया गया है, जिसमें से आप फोटो और वीडियो ले सकते हैं।
Performace
अब जानते हैं टैबलेट के परफॉर्मेंस के बारे में क्योंकि गेमिंग या हैवी टास्क करने के लिए अच्छे परफॉर्मेंस की जरूरत पड़ती है। तो इसमें Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिससे यह गेमिंग और हैवी टेस्ट के लिए सक्षम होता है। इसमें Adreno 732 GPU और Octa-Core CPU भी दिया गया है। इस टैबलेट को जब आप यूज करेंगे, तो आपको इसमें किसी भी प्रकार का लेग या हैंग प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगा।
Battery
इतना बड़ा टैबलेट रहेगा तो इसमें ज्यादा पावर की तो जरूरत पड़ेगी ही, यह टैबलेट में 8850 mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी मिलेगी। इसको चार्जिंग करने के लिए 45W का वायर्ड चार्जिंग दिया गया है। अगर आपको लगता होगा कि इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी, तो ऐसा नहीं है, आप कौन सा टास्क करते हो, उसके ऊपर निर्भर है। अगर आप कोई नार्मल टास्क कर रहे हैं तो तो इसकी बैटरी धीरे-धीरे खत्म होगी, या आप कोई गेमिंग वगैरा जैसे हैवी टच करेंगे तो थोड़ी जल्दी बैटरी इसकी खत्म होने की संभावना है।
Xiaomi pad 7 launch date in India
यह टैबलेट को भारत में 13 जनवरी 2025 को लांच कर दिया है।
Xiaomi Pad 7 Price in India
इस टैबलेट की भारतीय बाजार में स्टार्टिंग कीमत ₹26,999 है।
Conclusion
पिछले साल इस कंपनी ने एक टैबलेट लांच किया था, उसके मुकाबले इसमें अच्छे फीचर्स मिलते हैं। अगर आप ज्यादा videos या मूवीस वगैरा देखने के शौकीन है, या आप एक गेमिंग लवर है, तो आपके लिए इस बजट में यह एक अच्छा टैबलेट है। यह खरीदने से पहले इसके सारे फीचर्स वगैरा को अच्छे तरह से जान ले उसके बाद ही इसे खरीदना।
Disha Singh is a dedicated website content writer with 2 years of experience in creating engaging and insightful articles. She specializes in writing about the latest technology trends and developments. On this website, Disha shares her expertise to keep readers informed and up-to-date with the ever-evolving tech world.