Nothing Phone 3 जो नथिंग कंपनीका एक बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है, जिसे पिछले साल लांच करने वाले थे, पर किया नहीं। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन अदभुत और आकर्षित होने वाला है। इसमें 6.67-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120 Hz रिफ्रेश रेट आने की संभावना है। अगर आपको इस इस डिवाइस के बारेमें और भी जानकारी चाहिए तो हमारे इस लेख को पढ़िए।
Nothing Phone 3 Specifications
डिस्प्ले | -6.67-Inch LPTO AMOLED |
-120 Hz (रिफ्रेश रेट) | |
-In Display (फिंगरप्रिंट) | |
बैटरी | 5,000 mAh |
चार्जिंग | 45W |
Camera | -50 MP Primary, 16 MP Ultra-wide and 10MP Telephoto |
-Night Mode, Portait, Panorama, HDR+ etc. (Features) | |
Peocessor | Snapdragon 8 Gen 3, Snapldragon 8 Elite (Chipset) |
RAM, ROM | 12GB RAM, 256GB, 512GB ROM |
Other Features | 5G नेटवर्क, स्टेरिओ स्पीकर्स, IP68 वोटर और डस्ट रेसिस्टेन्स वगेरा |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Display
नथिंग के इस मोबाईल में LTPO AMOLED डिस्प्ले आएगी जिसकी साइज़ 6.67-इंच, 120 Hz रिफ्रेश रेट आने की पूरी संभावना है। इसकी डिस्प्ले आपको बहुत अच्छी लगने वाली है क्योंकि इसमें नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जो स्मार्टफोन को ज्यादा आकर्षित बनाएगा। इस शानदार डिस्प्ले को प्रोटेक्ट डेन्ट और गिरने से प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन ग्लास भी मिल सकता है। यह स्मार्टफोन की डिज़ाइन बहुत सारे लोगो को पसंद आने वाली है क्योकि पीछे लाइटिंग भी देखने मिल सकती है।
Camera
नथिंग कम्पनी का यह स्मार्टफोन अपने दमदार केमेरा और उसके कैमरा डिज़ाइन से ज्यादा फेमस होने वाला है। इस मोबाईल में पीछे 3 कैमरा मिलेंगे जिसमे 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड और 10 मेगापिक्सेल टेलीफ़ोटो लेंस मिलेगा। यह स्मार्टफोन रात हो या दिन दोनों टाइम सुंदर फोटो कैप्चर करने वाला है। इसमें कैमरा के साथ एलईडी लाइट आने वाली है जो जब चालू होती है तो एकदम प्रीमियम फोन लगता है, ये लाइट इसमें भी आने वाली है। इसमें सेल्फी केमेरा 16 मेगापिक्सेल का आएगा जो फ्रंट से अच्छी सेल्फी लेगा।
Battery
इस स्मार्टफोन को देखकर ऐसा लगता है की ये बहुत ज्यादा बैटरी का यूज़ करने वाला है, क्योकि पीछे एलईडी लाइट्स होगी जो जलने पर तो बैटरी का उपयोग भी बढ़ जाएगा। यह ध्यान में रखकर नथिंग कम्पनी इसमें 5,000 mAh बैटरी के साथ 45W का चार्जर देने वाली है। यह स्मार्टफोन जल्दी और फ़ास्ट चार्जिंग हो जाएगा, इसमें बैटरी ऑप्टिमाइजेशन जैसे ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
Performance
यह साधारण सा दिखने वाले स्मार्टफोन में बस ऐसा नहीं है की सिर्फ देखावे के लिए ही आएगा, इसमें दमदार परफॉर्मन्स होगा। नथिंग का यह गेमिंग स्मार्टफोन होने वाला है, जिसमें गेम्स खेलते समय भी लाइट्स जलने वाली है, जिससे यह और भी स्टालिश लगेगा। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रगन 8 गेन 3 या स्नैपड्रगन इलीट 3 चिपसेट के साथ भी आने की संभावना है। यह स्मार्टफोन हेवी टास्क और गेमिंग लवर्स के लिए अच्छा साबित होने वाला है। इसमें 12GB रेम, 256GB रोम और 512 GB रोम का भी विकल्प मिलेगा।
Nothing Phone 3 Launch Date in India
यह स्मार्टफोन कब नथिंग लांच करेगा जिसका इंतजार बहुत सारे लोग कर रहे है, की कब लांच होगा। तो यह स्मार्टफोन भारत में 2025 में ही लांच होने वाला है, अभी तक इसकी कोई फिक्स डेट नहीं बताए है।
Nothing Phone 3 Price in India
यह स्मार्टफोन देखने में तो एकदम प्रीमियम और फ्लैगशिप होगा तो इसकी प्राइस भी हाई होगी। भारत में जब लांच होगा तब इसकी प्राइस रूपया 50,000 तक हो सकती है।
Conclusion
यह स्मार्टफोन उन लोगो के लिए होगा जो नई टेक्नोलॉजी और लाइटिंग डिज़ाइन वाले स्मार्टफोन को पसंद करते है। इसका डिज़ाइन प्रीमियम और एकदम आकर्षित होगा, गेमर्स इसमें गेमिंग आराम से कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन वैसे तो फ्लैगशिप नहीं होगा लेकिन इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को ध्यान मै रखे तो यह बहुत बेहतरीन भी बन सकता है।
Disha Singh is a dedicated website content writer with 2 years of experience in creating engaging and insightful articles. She specializes in writing about the latest technology trends and developments. On this website, Disha shares her expertise to keep readers informed and up-to-date with the ever-evolving tech world.