सैमसंग कंपनी अपना स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra को 22 जनवरी 2025 को लॉन्च करने वाले है। यह जो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा जब तहलका मचाने वाला है, क्योंकि स्मार्टफोन के बहुत ज्यादा लोग दीवाने हैं। इस फोन में 6.9- Inches की बड़ी डिस्प्ले और 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। अगर आपको इस फोन फोन के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़िए।
Samsung S25 Ultra Specifications
OS | Android 15 |
Display | -6.9-Inches Dynamic LPTO AMOLED 2X |
-2600 nits (Peak Brightness) | |
-120 Hz (Refresh Rate) | |
-3120 x 1440 (Qual HD+) Resolution | |
-Corning Gorila Armor (Protection) | |
Battery | -5,000 mAh (Capasity) |
-45W Wired (Charging) | |
Main Camera | -200MP Wide, 50MP Ultra-Wide, 50MP Pariscope and 10MP Telephoto |
-LED Flash, Panorama, Laser AF and Auto-HDR etc. (Features) | |
-4K- 120FPS, 8K- 30FPS (Video Recording Quality) | |
Performance | -Qualcumm Snapdragon 8 Elite (Chipset) |
-Qualcomm Oryon CPU | |
-Adreno GPU | |
-Qualcumm Hexagon NPU | |
-Snapdragon X80 Modern-RF System | |
Front Camera | 12MP |
Memory | 12-256GB, 16-256GB, 16-512GB (RAM-ROM) |
Launch Date in India | 22 January, 2025 |
Display
जो सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन हो और डिस्प्ले उसकी अच्छी ना हो ऐसा तो नहीं बन सकता। स्मार्टफोन में 6.9- Inches की Dynamic LPTO AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो बहुत ज्यादा बड़ी और अच्छी क्वालिटी की होगी। डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट, 2600 nits पिक ब्राइटनेस आएगी, तो काफी ज्यादा बढ़िया साबित होगी। आपको लगता होगा कि यह स्मार्टफोन पढ़ते ही दे रहे टूट जाएगा इसके डिस्प्ले में जरा भी प्रोटेक्शन नहीं आएगा तो ऐसा नहीं है, इस स्मार्टफोन में कॉलिंग गोरिल्ला अरमौर ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3120 x 1440 (Qual HD+) होगा और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर मिलेगा, बाकी इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी है।
Camera
सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन में कैमरा 4 आएंगे, फोटोग्राफी लवर स्मार्टफोन को तो जरूर खरीदेंगे। इस स्मार्टफोन में पीछे 200MP वाइड, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP पेरिस्कोप टेलिफोटो और 10MP टेलीफोटो फोटो कैमरा मिलेंगे। इसमें एलईडी फ्लैश, पैनोरमा, लेजर AF और ऑटो-एचडीआर जैसे फीचर्स पीछे के कैमरा में देखने को मिलेंगे। मैन कैमरा में आप 30fps के साथ 8K रिकॉर्डिंग और 4K रिकॉर्डिंग 120fps के साथ कर पाएंगे।
स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा सिंगल मिलेगा जो 12 मेगापिक्सल का होने वाला है। इसमें भी आपको एचडीआर और HDR10+ जैसे फीचर्स, और 4K क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन हर पल में हर मोमेंट को कैप्चर कर पाएगा, इसमें और भी सारे कैमरा फीचर्स है जो आपको इस स्मार्टफोन में मिलेंगे।
Performance
स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा हाई होने वाला है, क्योंकि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite (चिपसेट), Adreno GPU, Qualcomm Oryon CPU, Snapdragon X80 Modern-RF System और Qualcumm Hexagon NPU मिलेगा। स्मार्टफोन की स्पीड बहुत ज्यादा फास्ट होगी, और यह फोन गेमर और जो हैवी हैवी करते हैं, उन लोगों के लिए भी अच्छा फोन साबित होने वाला है। इसमें मेमोरी भी अलग-अलग मिलेगी जो ऊपर टेबल पर बताई गई है। यह स्मार्टफोन में गेम्स वगैरा खेलते वक्त कोई लेग और हीटिंग की समस्या नहीं होने वाली।
Battery
इस ए परफॉर्मेंस वाले फोन को चलाने के लिए ज्यादा बैट्री कैपेसिटी की जरूरत होगी, इसमें 5,000 mAh की बैट्री कैपेसिटी मिलेगी। आप जब कोई नार्मल टास्क वगैरा करोगे तो बैटरी धीरे-धीरे कम होगी और गेम्स या कोई हाई परफॉर्मेंस वाला टास्क करोगे तो थोड़ी ज्यादा कम होगी। स्मार्टफोन को चार्जिंग करने के लिए इसमें 45W का वायर वाला चार्जिंग मिलेगा।
Samsung S25 Ultra Launch date in India
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह स्मार्टफोन 22 जनवरी 2025 को भारतीय बाजार में लांच होने वाला है, तो लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Samsung S25 Ultra Price in India
स्मार्टफोन जब भारतीय बाजार में लॉन्च होगा तो इसके स्टार्टिंग प्राइस अपेक्षित ₹1,11,000 होने वाली है। इसमें रैम और रोम के हिसाब से अलग-अलग कीमत होने वाली है।
Conclusion
अगर कोई ऐसा है जो सैमसंग स्मार्टफोन लवर और जिसको अच्छा कैमरा, परफॉर्मेंस और बड़ी एमोलेड डिस्प्ले चाहिए, वो इसको खरीद सकता है। यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले उसके सारे फीचर्स जन जरूरी है।
Disha Singh is a dedicated website content writer with 2 years of experience in creating engaging and insightful articles. She specializes in writing about the latest technology trends and developments. On this website, Disha shares her expertise to keep readers informed and up-to-date with the ever-evolving tech world.